Is Share Market Gambling Or Business, क्या शेयर बाजार जुआ है? दोस्तों आज का लेख बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला वाला है क्योंकि आज हमें बहुत सारे सवालो के जबाब एक ही लेख में मिलने वाले है और वो सवाल है Is Share Market Gambling, Is Stock Market Gambling, Gambling Vs Investing, Investing Vs Trading, Difference Between Investment And Gambling, Difference Between Speculation And Gambling
दोस्तों हमारे भारत में आज भी बहुत सारे लोग Share Market को Gambling मानते है, अगर कोई Share Market का काम करता है तो लोग तो ठीक ही है, यहाँ तक की उसके घरवाले भी कहते है कि लड़का जुआ खेलता है।😀😀
अगर आप लोगो से पूछो कि आपको क्या लगता है कि Share Market क्या है तो उनके ज्यादातर यही जबाब होते है, शेयर बाजार कुछ और नहीं बल्कि जुआ है, शेयर बाजार का मतलब है, जहां लोग शेयर खरीदते और बेचते हैं।
बहुत सारे लोग शेयर बाजार में अपना पैसा खो देते हैं, शेयर बाजार के चक्कर में बहुत सारे लोग बर्बाद हो जाते हैं अब यह आपके ऊपर है कि आप इन बातों को कैसे समझते हैं, यदि आप भी इन बातों को सुनते हैं, और आप अपने दिमाग में शेयर बाजार के बारे में यह विचार करेंगे कि शेयर बाजार में नुकसान के अलावा कुछ भी नहीं है तो आपको शेयर बाजार के बारे में सोचना नहीं चाहिए क्या पता आपका सोचने से ही नुकसान ना हो जाये ???😆😆
आज का हमारा लेख इसी Topic के ऊपर है कि Is Share Market Gambling ? और मेरा विश्वास है कि इस लेख को पढ़कर आपको आपके बहुत सारे सवालो का जबाब मिल जायेगे।
IS SHARE MARKET GAMBLING – क्या शेयर बाजार जुआ है – पूरी जानकारी 2023

Share Bazar Kya Hai?
Share Market वह जगह है जहाँ पर कंपनियों के Share Buy और Sell किये जाते है, जब Company को पैसे की जरुरत होती है तो वह कंपनी Share Market में अपने शेयर जारी कर देती है और जिस किसी व्यक्ति को भी उस कंपनी में निवेश करना होता है वह उस कंपनी के Share ले लेता है और जब भी उसको सही लगता है वो अपने उन Share को Sell करके Profit को कमा सकता है।
Share Market में लोगो की दो तरह की Category होती है।
- Trader ( ये Short Term के लिए Market में निवेश करते है। )
- Investor ( ये Long Term के लिए Market में निवेश करते है।)
Is Share Market Gambling?
Share Market ऐसे लोगो के लिए Gambling हो सकता है जो लोग बिना किसी अपने ज्ञान के, किसी और कि Tips के आधार पर Buy और Sell करते है, क्युकी उन्हें पता ही नहीं होता है कि हमारे पैसे का क्या होगा , पैसा बनेगा या फिर डूबेगा, या फिर ये ऐसे लोगो के लिए Gambling हो सकता है जो रातो रात अमीर बनना चाहते है या फिर ऐसे लोगो के लिए जिन्हें Little Bit Knowledge है Share Market की, किसी भी चीज का आधा अधूरा ज्ञान बहुत खतरनाक हो सकता है।
- Gambling और Business के बीच का अंतर Risk और Return भिन्नता है। शेयर बाजारों में Returns, Risk से अधिक हो सकता है जबकि जुआ में Risk, Return से अधिक होता है।
- शेयर बाजार हमें खरीदने और बेचने दोनों में रहने की अनुमति देता है, जबकि जुए में, आप केवल एक खरीददार हो सकते हैं।
- उपरोक्त के बावजूद, लोग मुख्य रूप से शेयर बाजारों में पैसा खो देते हैं क्योंकि वे ज्ञान या विश्लेषणात्मक कौशल के बिना शेयरों में पैसा लगाते हैं।
Proper Planning, Strategy, Analysis And Risk Management के आधार पर किया गया निवेश Gambling नहीं हो सकता है।
आइये मै आपको और भी कई कारण बताता हु जिससे आपको Gambling And Investment में अंतर समझ आएगा।
Difference Between Investment And Gambling
- Share Market, Economy को Strong बनाता है क्युकी यहाँ पर निवेश करने से पैसा Economy में फ्लो होता है।
- अगर कोई व्यक्ति एक ही Share पर अपना पूरा पैसा निवेश कर देता है तो जरुर ये एक Gambling का रूप ले सकता है क्युकि अब पैसा बनने और डूबने कि सम्भावना 50 -50 हो जाएगी , इसके विपरीत अगर कोई व्यक्ति एक अच्छी प्लानिंग के साथ अपने Portfolio को Diversify करता है Means अपना पैसा एक ही Share में न लगाकर बल्कि उसके कई पार्ट करके अलग अलग Share में निवेश करता है तो निश्चित तौर पर ये उसके लिए एक फायेदा का बिज़नस साबित हो सकता है।
- एक सामान्य व्यक्ति अपनी बचत को कहाँ रखता है? Simple बैंक में, कहाँ निवेश करता है ? Simple FD And PPF में , जहाँ पर उसे बहुत कम Returns मिलते है लेकिन अगर उसी पैसे को Share Market में Invest करता है तो उसे बहुत अच्छे Returns मिल सकते है लेकिन ध्यान रहे Investment As A Business होना चाहिए क्युकी अपने किसी भी Business में हम बिना किसी Planning के पैसा नहीं लगाते है।
- आज बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स की Help से किसी कंपनी के चार्ट का Technical Analysis करना, किसी Company का Fundamental Analysis करके Trade Plan करना बहुत ही आसान हो गया हैं। जबकि Gambling में ऐसा कुछ नही होता है।
- Share Market में जितने पैसो का आप Risk लेते हो उसी के अनुरूप आपको Returns मिलता है लेकिन अगर आपने Returns के Comparison में अपनी Risk Appetite से ज्यादा Risk लिया है तो आपको लगेगा कि आपने Investment किया है और आपके Investment से आपकी रातो की नींद उड़ जाए या फिर Market Hour में आपको बार बार Screen Check करनी पड़े तो इस प्रकार का निवेश Investment नही है बल्कि एक प्रकार से Gambling है।
- Share Market/Stock Market, Passive Income कमाने का एक बहुत अच्छा रास्ता है।
इसे भी पढ़े 👇
⬬ Biggest Stock Market Crash In India
⬬ Stock Market Fall के समय क्या करना चाहिए?
⬬ List Of Stock Exchanges In India
आपने क्या सीखा
अंततः मैं कहना चाहूंगा कि Stock Market में पैसा निवेश करने से लेकर और वहाँ से Successfully पैसों को Earn करने के लिए Hard Work, Passion, Patience And Lot Of Effort की जरूरत होती है जो लोग इस Business को Gambling इसमे से जल्दी से पैसा बनाने के बारे में सोचते है वो उतनी ही जल्दी इस Business से बाहर हो जाते है।
Share Market Works On Probabilities And Its Concept Like Other Business, “First Learn Then Earn“.